AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बागडू कलां के ग्रामीणों ने अवैध कब्जे ना हटाने की मांग का सौंपा ज्ञापन कहा - सरकारी रेट पर रजिस्ट्री करवाने के लिए हैं तैयार

ABSLM 3/1/2022 एस• के• मित्तल      

    



सफीदों,    उपमंडल के गांव बागडू कलां गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को नगर के मिनी सचिवालय में पहुंचकर एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि गांव में पंचायती जमीन पर बने ग्रामवासियों के मकानों को ना गिराया जाए। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि गांव बागडू कलां में ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत की पंचायती जमीन पर 182 लोगों द्वारा पिछले लगभग 50 से 60 सालों से मकान बनाए हुए हैं। 
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
अब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा कब्जाधारी ग्रामीणों को नोटिस देकर उन्हे एक सप्ताह के भीतर नाजायज कब्जे हटाने का नोटिस दिया है जिसकी मियाद 4 जनवरी को समाप्त हो रही है। उनका कहना था कि वे अपनी-अपनी कब्जा की जमीन की सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर रजिस्ट्री करवाने के लिए भी तैयार है। जिस पर एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि वे इस सारे मामले को गहनता से देखेंगे और कानून के हिसाब से जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी।

फोटो कैप्शन 1.: ज्ञापन देने के लिए आए बागडू कलां गांव के ग्रामीण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है