AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक युवक काबू दिल्ली की तेल मार्केट मंगोलपुरी की थी बाईक चोरी

ABSLM 6/1/2022 एस• के• मित्तल  

     

जींद,    जींद पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल रखने एवं उसे बेचने की कोशिश में एक व्यक्ति को बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। युवक की पहचान देवेंद्र उर्फ बिंद्र गांव मालपुरा तहसील समालखा जिला पानीपत के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शहर जींद निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी रोहतक रोड जींद पर गस्त पर थी कि रोहतक रोड चौकी के एएसआई ओमप्रकाश को गुप्त सूचना मिली कि देवेंद्र उर्फ बिंद्र चोरी की प्लैटिना मोटरसाइकिल लिए हुए हैं जो रोहतक रोड जींद की तरफ जा रहा है और मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में है। 
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 


पुलिस ने नाकाबंदी करके चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को काबू किया व उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम देवेंद्र बताया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह मोटरसाइकिल उसके दोस्त प्रशांत वासी दुर्गा कॉलोनी जींद ने करीब 2 महीने पहले दिल्ली से तेल मार्केट मंगोलपुरी से चोरी की थी और उसे बेचने के लिए दी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को काबू कर चोरी की मोटरसाइकिल अपने कब्जे में रखने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 411 के तहत थाना शहर जींद में मामला दर्ज किया गया है व उसके साथी को मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

फोटो कैप्शन 4.: चोरी की मोटरसाइकिल रखने और बेचने की कोशिश का आरोपी पुलिस टीम के साथ

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है