AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पाईपलाईन की तोडफ़ोड़ एवं गाली-गलौच का मामला दर्ज

abslm 2/1/2022 एस• के• मित्तल           


सफीदों,     सफीदों पुलिस ने खेत की पाईपलाईन की तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव हाट निवासी प्रवीण कुमार ने कहा कि उसके गांव की सुनीता ने मेरे खेत में गई पानी की पाईपलाईन को तोड़कर नुकसान पहुंचाया तथा रोकने पर हमारे साथ मारपीट व गाली-गलौच करके जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में प्रवीन कुमार ने कहा कि मैने अपनी बुआं सुरेश देवी निवासी सोनीपत की करीब 13 कनाल खेती योग्य भुमि जो गांव हाट में है को कास्त करने के लिए ठेका पर ली हुई है। जिस पर मैने गेंहू की फसल कास्त की हुई है। उक्त जमीन को लेकर आरोपी मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों के साथ नाजायज रंजिश बनाए हुए है और उसी रजिश को लेकर आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने मेरे द्वारा ठेका पर लिए हुए खेत में गई हुई पाईपलाईन को ईंट मारकर तोड़ दिया है और मुझे काफी नुकसान पहुंचाया। 



#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
मेरे द्वारा कास्त की गई गेंहू की फसल बगैर पानी सुख रही है। मेरी पत्नि किरण देवी आज सुबह खेत मे गई हुई थी। आरोपी खेत में आ गई और मेरी पत्नि के साथ गाली गलोच करने लग गई। मेरी पत्नी किरण के द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस घटना में मेरी पत्नी किरण को काफी चोटें आई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 427, 430, 294 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

फोटो कैप्शन 3.: खेत में पाईपलाईन की प्रतिकात्मक फोटो

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है