ABSLM 22/1/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने तेजधार हथियार से हमला करके जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान गांव पाजू कलां निवासी राजेश कुमार (26) ने कहा कि 20 जनवरी की सांय को मैं अपने मकान के सामने चौंक पर आग सेक रहे थे और मेरे पास गांव का ही दीपक भी आग सेंक रहा था। उसी समय उसके गांव का याद राम उर्फ यादा मेरे पास आया और मेरे को गालियां देने लगा। फिर मैने व दीपक ने उसको गालियां ना देने के लिए कहा। जिस पर याद राम वापिस चला गया।यह भी देखें:-
धर्मगढ़ बोहली रोड पर चला पीला पंजा… सर्विस स्टेशन पर की कार्रवाई… देखिए लाइव…
करीब 10 मिनट के बाद याद राम फिर से वापिस आया और अपनी चदर में छिपाए दात से मेरे सिर में कई वार किए। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना का अंजाम देकर आरोपी जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग मुझे सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जहां से उसे रैफर कर दिया गया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 324, 341 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फोटो कैप्शन 4.: धमकी का प्रतीकात्मक फोटो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है