AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सफीदों शहर में सफाई व्यवस्था का एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने लिया जायजा पालिका सचिव व ठेकेदार को शहर की सफाई व्यवस्था के दिए सख्त निर्देश

ABSLM  3/1/2022 एस• के• मित्तल         


 सफीदों,   शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने को लेकर एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने शहर के अनेक स्थानों पर जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ पालिका सचिव ललित गोयल व ठेकेदार विक्की विशेष रूप से मौजूद थे। एसडीएम ने शहर के बस स्टैंड, महात्मा गांधी मार्ग, स्टेडियम, नहर पूल, जींद रोड़, हाट रोड़, नागक्षेत्र मोड, रामलीला ग्राऊंड, महाराजा अग्रसैन चौंक व रामपुरा रोड़ आदि की सफाई का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने अनेक स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों को भी चेक किया। एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने मौके पर मौजूद जनता से सफाई व्यवस्था के बारे में पूछा जिस पर लोगों ने उन्हे कहा कि सफाई का पहले से कुछ सुधार हुआ है। एसडीएम ने पालिका सचिव व ठेकेदार को शहर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करने के कड़े निर्देश दिए। एसडीएम ने पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि अग्रसेन चौक स्थित पुराने शौचालय को तोडऩे व मकबरा पीर के नजदीक बने शौचालय की मुरम्मत करके रिपोर्ट पेश करें। उसके बाद वे फिर से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। अगर फिर से लापरवाही पाई गई तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रशासन व पालिका का सहयोग करें। अपने घर-दुकान पर डस्टबीन का इस्तेमाल करें तथा डस्टबीन के कूड़े को शहरपालिका द्वारा चलाई गई गाडी में ही डालें। उन्होंने बताया कि सरकार ने स्वच्छता हरियाणा ऐप शुरू की है और इस ऐप को प्रयोग करना बहुत सरल है। सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में ऐप को डाउनलोड कर लें, उसके बाद कूड़े, स्वच्छता संबंधी समस्या का फोटो लें और आसपास की जगह का नाम भरें और भेज दें। उन्होंने बताया कि इस ऐप का प्रयोग घर से कूड़ा लेने आने वाली गाड़ी नहीं आने पर, सड़क की सफाई नहीं होने पर, खाली प्लाट में कूड़ा होने पर, शौचालय में पानी, बिजली या सफाई न होने पर, नालों की सफाई नहीं होने पर एवं डस्टबिन के आसपास सफाई न होने पर प्रयोग में ला सकते हैं। ऐप पर भेजी गई समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐप के साथ-साथ शहर के लोग 8053376673, 9350336483 व 9215506425 नम्बरों पर भी संम्पर्क कर सकते हैं। 

फोटो कैप्शन 4.: सफीदों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है