ABSLM 18/1/2022 एस• के• मित्तल
जींद, जुलाना पुलिस ने अवैध रुप से हथियार रखने पर नाजायज असला सहित एक युवक को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। योग के पास से 32 बोर का असला बरामद किया गया है। पकडे गए आरोपी की पहचान अजय वासी बैयांपुर सोनीपत के रुप में की गई है। जानकारी देते हुए थाना जुलाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि जुलाना पुलिस की टीम बस अड्डा जुलाना पर मौजूद थी कि मुख्य सिपाही गुरमीत सिंह को गुप्त सूचना मिली कि अजय वासी बैयांपुर सोनीपत के पास अवैध असला है जो कि इस समय जुलाना से लिजवाना कलां रोड पर रजवाहा पुल के ऊपर कहीं जाने की फिराक में खडा है।
यह भी देखें:-
शराब व्यापारी गौरव अग्रवाल के हत्यारोपियों के पकड़े जाने पर क्या कहते हैं महाबीर कंप्यूटर… देखिए लाइव…
इस सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर बताए गए व्यक्ति को काबू किया। आरोपी का नाम पता पुछा तो उसने अजय वासी बैयांपुर सोनीपत बताया। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसकी दाहिनी जेब में एक पिस्तोल देशी 32 बोर पायी गई जिसकी मैग्जीन को खोलकर देखा तो वह खाली मिली। आरोपी अजय के खिलाफ थाना जुलाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया व अदालत में पेश कर जिला जेल जींद भेज दिया गया है।
फोटो कैप्शन 3.: नाजायज अच्छा रखने का आरोपी पुलिस टीम के साथ
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है