ABSLM 3/1/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, भयंकर ठंड के इस मौसम में सर्दी से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी या हीटर जलाकर सोना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है और इंसान की जान तक जा सकती है। यह बात नागरिक अस्पताल सफीदों के स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि अंगीठी में इस्तेमाल होने वाले कोयले या लकड़ी के जलने से कॉर्बन मोनोऑक्साइड के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं, जो जानलेवा साबित हो सकती हैं। सर्दियों के मौसम में जैसे-जैसे तापमान गिरता जाता है, वैसे-वैसे लोग सर्दी से बचने के लिए अंगीठी या हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं। जानकारी के अभाव में कई लोग बंद कमरे के भीतर हीटर या अंगीठी जलाकर सोने से भी गुरेज नहीं करते। बंद कमरे में अंगीठी व हीटर का प्रयोग करके सोना खतरे से खाली नहीं है। अंगीठी व रूम हीटर के प्रयोग से निकलने वाली गैसों से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। आक्सीजन की कमी से व्यक्ति बेहोशी की स्थिति में चला जाता है। इससे दम घुटने की आशंका प्रबल हो जाती है। कार्बन मोनोऑक्साइड की बढ़ी मात्रा ब्रेन पर सीधे असर डालती है। ब्रेन पर असर होने से कमरे में सोया कोई भी इंसान बेहोश हो सकता है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है