AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अंगीठी या हीटर जलाकर सोने से जा सकती है जान - डा. विकास गुप्ता

ABSLM 3/1/2022 एस• के• मित्तल          

सफीदों,     भयंकर ठंड के इस मौसम में सर्दी से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी या हीटर जलाकर सोना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है और इंसान की जान तक जा सकती है। यह बात नागरिक अस्पताल सफीदों के स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि अंगीठी में इस्तेमाल होने वाले कोयले या लकड़ी के जलने से कॉर्बन मोनोऑक्साइड के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं, जो जानलेवा साबित हो सकती हैं। सर्दियों के मौसम में जैसे-जैसे तापमान गिरता जाता है, वैसे-वैसे लोग सर्दी से बचने के लिए अंगीठी या हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं। जानकारी के अभाव में कई लोग बंद कमरे के भीतर हीटर या अंगीठी जलाकर सोने से भी गुरेज नहीं करते। बंद कमरे में अंगीठी व हीटर का प्रयोग करके सोना खतरे से खाली नहीं है। अंगीठी व रूम हीटर के प्रयोग से निकलने वाली गैसों से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। आक्सीजन की कमी से व्यक्ति बेहोशी की स्थिति में चला जाता है। इससे दम घुटने की आशंका प्रबल हो जाती है। कार्बन मोनोऑक्साइड की बढ़ी मात्रा ब्रेन पर सीधे असर डालती है। ब्रेन पर असर होने से कमरे में सोया कोई भी इंसान बेहोश हो सकता है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सर्दी के मद्देनजर सावधानियां बरते। हीटर या अंगीठी का प्रयोग करते समय कमरे को पूरी तरह बंद नहीं करना चाहिए। अगर कमरे में एक से अधिक व्यक्ति है तो अधिक समय तक आग या हीटर का प्रयोग न करें। कमरा गर्म होने के उपरांत अंगीठी को कमरे से बाहर निकालकर खुले में रख दें और हीटर का बटन बंद कर दें। उन्होंने यह भी कहा कि गर्म पानी के लिए गैस गीजर का प्रयोग भी सावधानी से करें। बाथरूम के अंदर गैस गीजर कतई ना लगवाएं। गैस गीजर हमेशा बाथरूम से बाहर लगवाएं। यदि किसी का गैस गीजर बाथरूम के अंदर है उसे बाहर स्थापित करवा ले। यदि किसी परिस्थिति में वह बाहर लगवाया नहीं जा सकता है तो बाथरूम में नहाने के लिए प्रवेश करने से पूर्व ही गर्म पानी की बाल्टी भर ले। गैस गीजर बंद बाथरूम में चलने से वहां पर आक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। जिससे नहाने वाला व्यक्ति बेहोस भी हो सकता है या मृत्यू को भी प्राप्त कर सकता है। 

फोटो कैप्शन 5.: नागरिक अस्पताल सफीदों के स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास गुप्ता।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है