AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सफीदों में अवैध निर्माण पर जिला योजनाकार विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, एक सर्विस स्टेशन, एक ढाबा वह एक होटल पर चला पीला पंजा

 abslm 21/1/2022 एस• के• मित्तल     


     

सफीदों,    जिला योजनाकार विभाग ने शुक्रवार को नगर में कई स्थानों पर अवैध निर्माणों को गिरवाया। विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर में तीन स्थानों पर अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से हटवाया। वहीं किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक पुलिस बल भी तैनात रहा। इस अभियान की अगुवाई डीटीपी अरविंद कुमार ने की। 

शुक्रवार सुबह विभाग की टीम सबसे पहले जेसीबी लेकर नगर के धर्मगढ़ बोहली रोड पर पहुंची और वहां पर अवैध रूप से बने एक सर्विस स्टेशन को गिराया। उसके बाद टीम ने पानीपत रोड पर स्थित फैमिली ढाबा व वेलकम ढाबे को गिराया। 
यह भी देखें:-


धर्मगढ़ बोहली रोड पर चला पीला पंजा… सर्विस स्टेशन पर की कार्रवाई… देखिए लाइव… 
डीटीपी अरविंद कुमार ने बताया कि इन तीनों निर्माण को लेकर इनके मालिकों द्वारा कोई विभागीय परमिशन नहीं ली हुई थी। जिन जगहों पर ये निर्माण बने 
हुए थे, वह जमीन खेत की है और उस खेती की जमीन का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा था। इन लोगों को विभाग की ओर से नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होंने ना तो नोटिस का जवाब दिया और ना ही इन निर्माणों को स्वयं हटाया। मजबूरन विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी है। उन्होंने अवैध निर्माण करने वाले लोगों को चेताया कि वे किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण ना करें। अगर कोई अवैध निर्माण करेगा तो उसके खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

फोटो कैप्शन 1.: सर्विस स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए नगर योजनाकार टीम
फोटो कैप्शन 2.: ढाबा पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन 
फोटो कैप्शन 3.: कार्यवाही के पश्चात खंडहर बने होटल की तस्वीर

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है