ABSLM 5/1/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, बुधवार सुबह से क्षेत्र में हो रही बूंदाबांदी मौसम को बेहद ठंडा कर दिया है। वहीं किसानों को फसलों में इस बुंदाबांदी का फायदा होने की उम्मीद है। यहां पुरानी अनाजमंडी में यूरिया खाद के लिए आए किसानों का कहना था कि आज की बूंदाबांदी से गेहूं व सरसों की फसलों में फायदा होगा लेकिन यूरिया की खुराक समय पर फसलों में नहीं दी गई तो इनकी बढ़ोतरी रुक जाएगी जिससे पैदावार गिरेगी। किसानों का कहना था कि सरकार को चाहिए कि किसानों को यूरिया तत्काल पर्याप्त नात्र में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे। वहीं ठंड के कारण लोग अपने घरों में दुबके रहे तथा बाजारों में विरानी देखने को मिली।#यूट्यूब पर #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
फोटो कैप्शन 4.: फसल की प्रतीकात्मक फोटो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है