AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हरियाणा व नागालैंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जींद के श्याम सुंदर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार एक लाख रुपए का ईनाम घोषित था आरोपी की गिरफ्तारी पर

 

ABSLM 20/1/2022 एस• के• मित्तल     


जींद,    जींद शहर में करीब 2 माह पहले दिनदहाड़े व्यापारी श्याम सुंदर की हत्याकांड के मुख्य आरोपी बलजीत वासी पोकरी खेड़ी को  उसके दो सहयोगियों समेत दीमापुर नागालैंड से जींद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि 23 नवंबर 2021 को श्यामसुंदर महाजन वासी चोड़ी गली सुभाष नगर रोहतक रोड जींद सुबह करीब 10 बजे अपने दफ्तर के बाहर मौजूद था कि पुरानी रंजिश के चलते तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर गोलियां बरसाई जिससे श्याम सुंदर की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा उसके भतीजे हनी बंसल पुत्र पुरुषोत्तम दास के पैर
में गोली लगी थी।  जिस के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलजीत पोखरी खेड़ी धर्मेंद्र पहलवान आदि 12 नामजद तथा अन्य के खिलाफ उसी समय मुकदमा नंबर 592 दिनांक 23.11. 2021 धारा 302/307/ 120 बी/34 भारतीय दंड संहिता व 25 शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर में मुकदमा दर्ज किया व कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें धर्मेंद्र पहलवान भी शामिल है परंतु मुकदमा का मुख्य आरोपी बलजीत खेड़ी फरार हो गया था जिसके लिए लगातार प्रयास जारी थे और हरियाणा तथा हरियाणा से बाहर अन्य राज्यों में उसके संभावित ठिकानों पर तथा सगे संबंधियों के ठिकानों पर लगातार रेड और दबिश की जा रही थी। 
यह भी देखें:-

सडक हादसा में दो बाइक सवार घायल… देखी लाइव रिपोर्ट… 
प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएसपी जींद श्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि जींद पुलिस को मुख्य आरोपी बलजीत पोकरी खेड़ी के दीमापुर, नागालैंड में होने बारे सूचना प्राप्त हुए जिस पर निरीक्षक अनूप सिंह इंचार्ज सीआईए स्टाफ जींद ने अपनी टीम तथा स्पेशल टास्क फोर्स के साथ दीमापुर नागालैंड में संभावित ठिकाने पर दबिश दी। इस संबंध में कार्यवाही के लिए डीजीपी हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने नागालैंड डीजीपी से बात करके उनसे कार्रवाई में सहयोग के लिए अनुरोध किया जिस पर नागालैंड डीजीपी के निर्देशन पर श्री भारत लक्ष्मण मार्कड, पुलिस अधीक्षक दीमापुर के निर्देशन में हरियाणा पुलिस की जींद पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स ने दीमापुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी बलजीत पोकरी खेड़ी को दो अन्य सहयोगियों के साथ काबू करके दीमापुर स्थानीय अदालत में पेश किया है। जिसे जींद सीआईए टीम ने ट्रांजिट रिमांड पर हासिल कर लिया है तथा उनको लेकर वापिस आ रही है। जिसे अदालत में पेश करके नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पूछताछ की जाएगी तथा पूछताछ के बाद तथ्यों का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।

फोटो कैप्शन 4.: श्याम सुंदर हत्याकांड का मुख्य आरोपी व दो अन्य सहयोगियों पुलिस टीम के साथ 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है