abslm 23/1/2022 एस• के• मित्तल
जींद, जींद पुलिस को अवैध असले के साथ एक युवक को काबू करने में सफलता मिली है। बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर जींद पुलिस ने गांव रामराय में पंचायत भवन के पास एक युवक को अवैध असले के साथ काबू किया है। आरोपी की पहचान रामराय गांव के ही सिकंदर के रुप में हुई है। मामले में जानकारी देते हुए थाना सदर जींद प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि उनकी गांव रामराय बस अड्डा पर मौजूद थी कि मुख्य सिपाही सतीश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गांव रामराय का रहने वाला सिकंदर रामराय पंचायत भवन के पास हथियार लिए हुए कही जाने की फिराक में खडा है जिस पर टीम तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंची तो वहां खड़ा युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुख्य सिपाही सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम उसे पकड़ने में कामयाब प्राप्त की।
यह भी देखें:-
बीजेपी प्रैस प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल को सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर सुनिए…
आरोपी को काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सिकंदर निवासी रामराय बताया। मौके पर आरोपी को काबू कर उसकी तलाशी ली गई तो उसकी बाई जेब से अवैध असला बरामद किया गया। मैगजीन को निकाल कर चेक किया तो वह खाली पाई गई। आरोपी सिकंदर के पास असला का कोई लाईसेंस नही पाया गया। आरोपी सिकंदर को काबू कर थाना सदर जींद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को आगामी कार्यवाही हेतु एएसआई यशवीर सिंह को सौंप दिया गया है।
फोटो कैप्शन 3.: अवैध देशी पिस्तौल सहित युवक पुलिस टीम के साथ
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है