ABSLM 22/1/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, पुलिस महानिरीक्षक हिसार रेंज राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार गांव को ड्रग व हिंसा मुक्त करने के लिए चलाए गए ड्रग व हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जींद नरेंद्र बिजारणिया के नेतृत्व में कार्य करते हुए टीम इंचार्ज एएसआई विजय सिंह व ईएसआई नरेश कुमार ने गांव को नशा मुक्त करने के लिए शनिवार को सफीदों विधानसभा के गांव आफताबगढ़ का दौरा किया। एएसआई विजय सिंह व ईएसआई नरेश कुमार ने कहा कि समाज में ड्रग की फैलती लत से आए दिन युवा नशे के आगोश में जा रहे हैं व नशे की पूर्ति करने के लिए युवा नए-नए अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।यह भी देखें:-
धर्मगढ़ बोहली रोड पर चला पीला पंजा… सर्विस स्टेशन पर की कार्रवाई… देखिए लाइव…
यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है। उनकी टीम द्वारा गांव के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। गांव के सरपंच रुपेश सिंह व अन्य मौजूद व्यक्तियों ने नशामुक्ति के लिए इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। गांव के युवाओं ने कहा कि वे न तो नशा करेंगे ओर न ही बेचेंगे अपितु मुहिम को सफल बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। इस दौरान गांव के पांच व्यक्ति अभियान से प्रेरित होकर नशा छोडऩे के लिए सामने आए और उन्होंने नशा छोडऩे के लिए दृढ़ संकल्प किया। जिस पर स्वास्थ्य केंद्र सफीदों के डॉक्टरों से सलाह ली गई तथा उन्होंने विश्वास दिलाया कि पीडि़तों को जल्द से जल्द इलाज के लिए सुविधा प्रदान कराई जाएगी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है