abslm 17/01/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की तैयारी हेतु सोमवार को भारतीय जनता पार्टी सफीदों के ग्राम प्रमुख एवं वार्ड प्रमुखों की एक बैठक नगर की लैय्या धर्मशाला में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा रहे व अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा ने की। वहीं बतौर मुख्यातिथि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने शिरकत की। अपने संबोधन में सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आजाद हिन्द फौज का तराना गाकर नेताजी व उनकी आजाद हिन्द फौज से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों को याद करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया होता तो आज हमारे युवाओं के सामने प्रेरणा के लिए आजादी काल की लाखों शौर्य गाथाएं होती लेकिन कांग्रेस ने लाखों बलिदानियों के नाम सामने नहीं आने दिए, जिसके चलते भाजपा ने यह निर्णय लिया कि आजादी के 75वें वर्ष में भुला दिए बलिदानियों के नाम उजागर करके देश और प्रदेश के बच्चे-बच्चे तक पहुंचाएंगे।यह भी देखें:-
23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस के जयंती को लेकर बीजेपी की वर्चुअल मीटिंग में सांसद रमेश कौशिक ने क्या कहा… सुनिए…
उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया कि वे 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्राम, बूथ व मंडल स्तर पर मनाएं। इस मौके पर पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, सुरेश कौशिक, सोमदत्त शर्मा, हरीश शर्मा, सुंदर देशवाल, रविंद्र राणा, बलवंत पांचाल, स. गुरप्रीत सिंह नत, स. जितेंद्र सिंह रोड़, जसमेर रजाना, विक्रम राणा, अखिल गुप्ता, रमेश शर्मा, विजेंद्र मलिक, मदन गोयल, रामपाल चेची, रामनिवास एमसी, कालू एमसी, राकेश शर्मा, कमलदीप अत्री, डा. सुभाष थरेजा, सतबीर लाड़वाल, सुभाष शर्मा, अमित ऐंचरा, सोमपाल रिटोली, सुल्तान बैरागी, रामसिंह खेड़ा, अरविंद शर्मा, सरोज भाटिया, गीता बिटानी, कविता शर्मा, सरोज सैनी, रामरति वर्मा, रीना, विनोद कुमारी, सुनील लाड़वाल, जैरी तुसामड, गौरव भाटिया, आकाश, अजय मालहा, मालक सिंह व रिंकू जांगड़ा मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 3.: बैठक में मौजूद सांसद रमेश कौशिक व कार्यकत्र्ता।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है