ABSLM 6/8/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने युवती के लापता होने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव भुसलाना निवासी कपुरा ने कहा कि मेरी पुत्री गुल्फसा (16) लापता है। 5 जनवरी को सुबह 5 बजे मैं अपना गृह कार्य करने के लिए उठा तो मेरी बेटी गुल्फसा अपने बिस्तर पर नहीं थी। जबकि रात में वह घर पर ही थी। मैने उसकी मां को उठाकर इधर-उधर छानबीन की तो उसके बारे में कोई अतापता नहीं चला लेकिन लड़की के बिस्तर के नीचे कागज पर एक मोबाईल नंबर लिखा हुआ मिला। उक्त नम्बर पर जब मैने काल किया तो यह बिट्टू ने उठाया।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
जब मैने उससे इस बारे पुछा तो उसने जवाब दिया कि यह मोबाईल नम्बर मामु खातला का है और यह नंबर 4-5 दिन से मेरे फोन में है। उसके अतिरिक्त 2-3 दिन पहले ही मामु के साथ मेरा झगड़ा भी हुआ था क्योंकि वह मेरे घर के सामने बार-बार चक्कर काट रहा था और मामु ने मुझे धमकी भी दी थी कि वह तेरी छोटी या बड़ी लडकी को मार देगा या अगवा कर लेगा लेकिन मैंने उसे धमकाकर अनदेखा कर दिया। जब मै मामु के घर गांव खातला गया तो पता चला कि वह भी कल रात से घर से लापता है। उसे डर है कि कहीं मेरी नाबालिग लड़की गुल्फ़सा को अगवा करके मार ना दिया गया हो। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363 व 366ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फोटो कैप्शन 6.: नाबालिग युवती लापता की प्रतिकात्मक फोटो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है