AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नववर्ष के उपलक्ष्य में वैदिक मंत्रोचारण के साथ आर्य सदन में किया हवन यह नववर्ष सफीदों क्षेत्र के लिए रहने वाला है खास - बचन सिंह आर्य

 abslm  2/1/2022 एस• के• मित्तल            

सफीदों,   नगर के आर्य सदन में हवन करके नववर्ष मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने की। आचार्य पुरूषोत्तम के सानिध्य में आयोजित विशाल हवन में वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, हरियाणा सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणबीर आर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक आर्य व क्षेत्रभर से आए हजारों लोगों ने अपनी-अपनी आहुति डालकर क्षेत्र व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर क्षेत्रभर से आए लोगों ने पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य को नववर्ष की बधाई दी। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि नववर्ष नव सृजन व नव संकल्पों का एक संदेश लेकर आता है। भारत के लोग सदैव उत्कर्ष, प्रकाश, प्रगति, धर्म तथा विश्व-कल्याण मार्ग के अनुगामी हैं। उन्होंने कहा कि हर जन के मन में सात्विक नवऊर्जा का संचार करने के लिए यह हवन-यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया है। पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी ने हम सबकों कहीं ना कहीं प्रभावित किया है और इस महामारी के प्रभाव के कारण हमारे नजदीकी बहुत से लोग हमें छोड़कर चले गए। अब फिर से तीसरी लहर की आशंका जाहिर की जा रही है। इसलिए हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम सरकार द्वारा कोरोना गाईडलाईन का पालन करेंगे, मास्क लगाएंगे, 2 गज की दूरी का पालन करेंगे तथा अपना-अपना कोविड वैक्सीनेशन तत्काल करवाएंगे। 



#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
उन्होंने कहा कि इस वर्ष की शुरूआत में हम सबको गरीबों और रोगियों की सहायता, वृक्षारोपण, समाज में प्यार और विश्वास बढ़ाने के प्रयास तथा शिक्षा के प्रसार जैसे कार्यों के नवसंकल्प लेने होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार नववर्ष सफीदों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ खास रहने वाला है क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 9 जनवरी को सफीदों की ऐतिहासिक पुरानी अनाज मंडी में आयोजित प्रगति रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे। उनका यह सफीदों दौरान यहां के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि सीएम मनोहर इस दौरान करोड़ों रूपए की परियोजनाओं का उद्धाटान व शिलान्यास करने वाले है। इसके अलावा इस विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अनेक नई योजनाओं की घोषणा करेंगे। इसलिए क्षेत्र के लिए लोगों को चाहिए कि वे इस रैली की तैयारियों में जुट जाएं तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को साथ लेकर आएं। 

फोटो कैप्शन 1.: हवन में भाग लेते हुए लोग।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है