AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पुलिस ने किया हाथापाई एवं जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज

 abslm 17/1/2022 एस• के• मित्तल    

सफीदों,     सफीदों पुलिस ने हाथपाई करके जान से मारने की धमकी देने का कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव सिंघाना की सुमन ने सफीदों पुलिस में अपने ही गांव के ऋषि, श्यामपाल, जयबीर, पुजा, मनीषा, अमित, पानपौरी व श्यामपाल की पत्नी के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि आरोपी पिछले काफी समय से मेरे और मेरे परिवार के साथ रंजिश बनाए हुए है। उसी रंजिश के चलते आरोपी सलाह-मशविरा करके उसके घर में घुस गए। उस समय में घर पर अकेली थी। आरोपियों ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ हाथापाई, गाली-गलौच व मारपीट की। इस दौरान उसे काफी चोटें आईं। 

यह भी देखें:-
23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस के जयंती को लेकर बीजेपी की वर्चुअल मीटिंग में सांसद रमेश कौशिक ने क्या कहा… सुनिए… 

मारपीट के दौरान मेरे गले से एक सोने की चैन और सोने का ओम तोड़ लिया गया। जब मेरा पति सोनु खेत से पशुओं का चारा वगैहरा लेकर आया। मेरे पति ने आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने मेरे पति पर लाठी-डंडो व तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें मेरा पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जाते-जाते आरोपी हमें जान से मारने की धमकी दे गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 506,147,148,149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

फोटो कैप्शन 4.: हाथापाई एवं जान से मारने की धमकी का प्रतिकात्मक फोटो

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है