AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कोरोना महामारी की दस्तक के कारण विहिप ने स्थगित किए आगामी कार्यक्रम - अरविंद शर्मा

 ABSLM 5/1/2022 एस• के• मित्तल      

 


सफीदों,    विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि फिर से कोरोना महामारी की दस्तक के कारण विश्व हिंदू परिषद ने अपने आगामी सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है और महामारी का जोर कम होने के उपरांत इन कार्यों को पुन: शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महामारी को हल्के में ना ले और प्रशासन का सहयोग करते हुए कड़ाई से कोरोना नियमों व सरकारी गाईडलाईन का पालन करें व स्वच्छता का पालन करें। फेस मास्क लगाए, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें व दो गज की दूरी का पालन करें। भीड़भाड़ में जाने से बचे, जितना हो सके घर पर रहे और अत्यंत जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं। 
#यूट्यूब पर #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 


सफाई कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला बढ़ाएं। हर मंगलवार व शनिवार सांय को अपने-अपने घरों में रहकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ और मंगल आरती करें। रविवार सुबह अपने घर पर ही हवन करें। खांसी, जुखाम, बुखार व सांस फूलने की स्थिति में चिकित्सक से संपर्क करें। गर्भवती महिलाओं, बीमारों व बुजुर्गों की पूरी देखभाल करें तथा इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए उत्तम भोजन करें। कोरोना की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा सरकार के द्वारा वैक्सीन पूरी तरह से नि:शुल्क लगाई जा रही है।

फोटो कैप्शन 1.: विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है