AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

1100 रुपये की राशि सहित सट्टाखाईवाली का आरोपी काबू

abslm 15/02/2022 एस• के• मित्तल  



   

जींद,   जींद पुलिस द्वारा सट्टा खाईवाली के आरोप में एक युवक को लोको पायलट कॉलोनी जींद से जुआ खेलते हुए काबू किया गया। पकडे गए आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ नोनू के रुप में की गई। आरोपी को काबू कर उनके कब्जे से खाईवाली की राशि 1100 रुपये बरामद किए गए हैं। जिसके खिलाफ थाना शहर जींद में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
यह भी देखें:-
गैस एजेंसी रोड सफीदों हांसी ब्रांच नहर पुल पर तैरता हुआ मिला एक बच्चे का शव… देखें लाइव रिपोर्ट… 
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शहर जींद दिनेश कुमार ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक राजबीर सिंह पुलिस की टीम के साथ नजदीक रेलवे रोड जींद मौजूद थी कि इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मुकेश उर्फ नोनू जो लोको पायलट कॉलोनी जींद का रहने वाला है जो नजदीक बड़ा गुरुद्वारा लोको पायलट कॉलोनी जींद के सामने लाइट की रोशनी में सट्टा खाईवाली कर रहा है। जिस सूचना पर उन्होनें मौके पर पहुंचकर उपरोक्त आरोपी को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से सट्टा पर्ची व खाईवाली की राशि 1100 रुपये बरामद किए।

फोटो कैप्शन 7.: सट्टाखाईवाली का प्रतीकात्मक फोटो

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है