ABSLM 3/2/2022 एस• के• मित्तल
जींद,हरियाणा राज्य हज कमेटी ने ‘हज-2022’ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी 2022 कर दिया है, पहले यह तिथि गत 31 जनवरी थी। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि आवेदन करने के लिए ‘मशीन रिडेबल पासपोर्ट’ होना अनिवार्य है, साथ ही पासपोर्ट 31 दिसंबर 2022 तक वैध होना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि हज आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करके निर्धारित दस्तावेजों को हज मैनेजमैंट सॉफ्टवेयर में अपलोड करें और अपने पास उनकी प्रति संभालकर रखें। हज-2022 के लिए ड्रॉ में सफल उम्मीदवारों से आवेदन पत्र की प्रति व पासपोर्ट मांगे जाएंगे। उन्होंने बताया कि हज कमेटी इंडिया मुंबई द्वारा तय सेवा शर्तों के अनुसार चयन किया जाएगा।फोटो कैप्शन 6.: हज यात्रा का प्रतिकात्मक फोटो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है