AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मानोरा मंडी में नये चने की खरीदी का शुभ आरम्भ हुआ

abslm 2/2/2022  

मानोरा ( वाशिम ). रामदेव कृषि बाजार , मानोरा मंडी में नये चने की खरीदी का शुभ आरम्भ हुआ।  नये चने को पहले ही दिन निजी रामदेव कृषि बाजार में चने को शुद्ध  बिना आड़त 4771 रुपये प्रति क्विंटल का दाम दिया गया , 4771 के भाव लगने पे किसान के चेहरे पे हर्ष नजर आया  |



 रामदेव कृषि बाजार के संचालक संजय हेड़ा , जुगलकिशोर हेड़ा , गोपाल हेड़ा , रौनक हेड़ा , कृष्णा हेडा़ ने किसान को अपनी परम्परा के अनुसार तिलक लगा कर अभिवादन किया , गोपाल हेडा़ के हाथो कांटा पूजन कर खरीदी की गयी |  राजेश शिवराम इंगले गांव वाल्तुर के किसान से चने खरीदी का श्री गणेश किया गया | इस अवसर पर संचालक गोपाल हेडा़ , प्रकाश जिन्तुरकर , तुलसीराम जाधव , योगेश, पवन , प्रल्हाद चव्हाण ,ओकार पवार , लालसिंह , वैभव शर्मा ,  मापारी समेत कई किसान उपस्थित थे | सचांलक गोपाल हेडा़ ने किसानों के हित के लिए प्रतिदिन की भाववारी जाने के लिए"ramdevkrushibazar" के नाम के एप को प्लेस्टोर से डाऊनलोड करने को कहा ।   महाराष्ट सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुवे  , व्यापारी , मापारी , किसान, मंडी स्टाफ मास्क लगा कर ही खरीदी करते नजर आये ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है