AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरों ने चुराया सामान

abslm 13/2/2022 एस• के• मित्तल    


  

सफीदों,  नगर की शिव कालोनी स्थित नए बन रहे एक मकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में सीता श्याम कालोनी निवासी बलविंद्र कौर ने कहा कि 10 फरवरी की रात को उनके द्वारा शिव कालोनी में बनाए जा रहे मकान में से अज्ञात चोरों ने मिस्त्री के औजारों का बैग, पलम्बर का सामान, पीतल व लोहे का सामान व तारें चोरी करके ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 



यह भी देखें:-
आर्य समाज मंदिर में आयोजित मासिक सत्संग में प्रसिद्ध भजन गायिका बहन अंजलि की शानदार प्रस्तुति के साथ क्या रहा खास देखिए लाइव… 

फोटो कैप्शन 7.: मकान से चोरी का प्रतीकात्मक फोटो

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है