abslm 14/02/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, उत्तरप्रदेश चुनावों में मुज्ज्फनगर जिला के आसपास करीब एक दर्जन विधानसभाओं में बतौर प्रभारी चुनाव प्रचार करके लौटे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने दावा किया के यूपी में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में किसी भी दल का राजनीतिक रूप से कुछ भी नहीं बचा है क्योंकि योगी आदित्यनाथ 300 से अधिक सीटें प्राप्त करके वहां पर सरकार बना रहे हैं। पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल्याणकारी योजनाओं पर लोगों को पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण व काशी विश्वनाथ कोरिडोर की स्थापना अपने आप में अनूठे उदाहरण हैं। योगी सरकार ने क्राइम और क्रिमिनल को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। बड़े से बड़ा बदमाश स्वयं पुलिस के समक्ष सरण्डर कर रहा है। मोदी व योगी सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों से भारत का मान विश्वपटल पर बढ़ा है। योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की अंदरखाने विरोधी भी प्रशंसा करते है। बचन सिंह आर्य ने उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार के अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि एक रैली में योगी आदित्यनाथ के साथ मंच सांझा करने के दौरान उन्होंने बताया कि उनका हरियाणा के साथ विशेष लगाव रहा है।
यह भी देखें:-
खरीदारी करने से पहले करें गंदे पानी की दरिया पार… देखिए सफीदों के रेलवे रोड के ताजा हालात
योगी आदित्यनाथ हरियाणा के रोहतक स्थित अस्थल बोहर डेरे में अलवर से सांसद रहे दिवंगत महंत चांदनाथ के पास अनेकों बार आए। वहीं उनकी केंद्रिय मंत्री संजीव बालियान व केंद्रिय मंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों के बारे में विशेष अनुभव प्राप्त किए। इस दौरे के दौरान उनके साथ प्रवासी सहयोगी के तौर पर पानीपत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र सलूजा, राममेहर मलिक व विकास शर्मा भी विशेष रूप से सहयोगी रहे। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य का उत्तरप्रदेश चुनावों में प्रचार का अपना एक बहुत लंबा अनुभव रहा है। बचन सिंह आर्य ओबीसी समाज का एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यमुना के साथ लगते काफी गांव गुर्जर बाहुल्य है तथा उन गांवों में आर्य का अपना एक खास रसूक है। इसके अलावा आर्य समाज में बचन सिंह आर्य राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं।
फोटो कैप्शन 1.: एक रैली में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ मंच सांझा करते हुए प्रभारी पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है