AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन - एसडीएम

abslm 5/2/2022 एस• के• मित्तल 

      

सफीदों,       वैक्सीनेशन करवाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। यह बात सफीदों के एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना की तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव के लिए हमें सजग रहना होगा। इस वेरिएंट का संक्रमण डेल्टा वेरिएंट की अपेक्षा तीन से चार गुना तेजी से फैलता है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि उपमंडल में कोविड रोधी टीका की प्रथम डोज के बाद दूसरी डोज लेने के लिए भी नागरिकों को आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें व साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे कॉविड रोधी टीकाकरण के लिए स्वेच्छा से आगे आएं।

फोटो कैप्शन 4.: एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है