ABSLM 4/2/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में सफीदों शहर निवासी सुखविंद्र ने कहा कि मेरी लड़की कन्या महाविद्यालय सफीदों में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह सुबह साढ़े 9 बजे घर से कालेज जाने के लिए गई थी लेकिन वह शाम तक घर वापिस नहीं आई।
हमारे द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा लेकिन हमें पता चला है कि मेरी नाबालिग लड़की को अंकित व वतन निवासी सफीदों अपने साथ भगाकर ले गए है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फोटो कैप्शन 9.: यूवती को भगाने का प्रतीकात्मक फोटो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है