AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बिट्टू को बनाया आरपीआई अंबेडकर का युवा हल्काध्यक्ष

ABSLM 13/2/2022 एस• के• मित्तल      

सफीदों,   आपीआई अंबेडकर की एक बैठक नगर की आदर्श कॉलोनी में हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत ने शिरकत की। अपने संबोधन में सुनील गहलावत ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर गरीब शोषित और पीडि़त की आवाज उठा रही है। वर्तमान में हो रहे 5 प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में पार्टी पूरी तरह से सक्रिय है। पंजाब में पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन किया है।

यह भी देखें:- 

आर्य समाज मंदिर में आयोजित मासिक सत्संग में प्रसिद्ध भजन गायिका बहन अंजलि की शानदार प्रस्तुति के साथ क्या रहा खास देखिए लाइव… 
इस बैठक में सर्वसम्मति से बिट्टू को सफीदों हलके का युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति के बाद बिट्टू को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। अपने संबोधन में युवा प्रधान बिट्टू ने कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। इस मौके पर राजनीतिक सलाहकार प्रदीप बिटानी, सोनू कश्यप, प्रदीप कश्यप, राजकुमार, हरिराम, भतेरी देवी, दीवान सिंह पहलवान, जगदीप कुंडू, रामरति, संतोष व बानो मौजूद थे।

फोटो कैप्शन 3.: बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है