ABSLM 3/2/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव धर्मगढ़ निवासी सुखविंद्र सिंह ने कहा कि मेरे पिता बलविंद्र सिंह उर्फ बिन्द्र (48) हर रोज गांव से मजदूरी करने के लिए सफीदों आता था।
हर रोज की तरह वो 20 जनवरी की सुबह मजदुरी के लिए घर से सफीदों आया था लेकिन वापिस नहीं पहुंचा। हमने अपने स्तर पर उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
फोटो कैप्शन 4.: गुमशुदगी का प्रतिकात्मक फोटो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है