AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

2022-24 के लिए दाखिल हुए बी.एड. 2 वर्षीय कोर्स के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय ओरियनटेंशन प्रोगाम का आयोजन किया गया।

abslm 30/11/2022


स्थानीय मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में नए सत्र 2022-24 के लिए दाखिल हुए बी.एड. 2 वर्षीय कोर्स के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय ओरियनटेंशन प्रोगाम का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय प्रोगाम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक रानी ने विद्यार्थियों के स्वागत के साथ किया। तत्पश्चात बी.एड. स्टाॅफ सदस्यों में डा. कविता बतरा, डा. गुंजन बजाज, डा. नरेन्द्र कुमार, सुमन बिश्नोई, बलवंत सिंह, अमनप्रीत कौर, ललित चोपड़ा, मधु मैहता, मदन लाल व सोमराज ने अपने अपने विषय पर विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों की शंकाओं का निवारण किया। गौरतलब है कि मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में इस सत्र के हुए दाखिले में लगभग सभी सीटें भरते हुए अपनी गुणवता के आधार पर विद्यार्थियों की पहली पसंद रहा है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है