abslm 16/11/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम ने नगर के नजदीकी गांव रामपुरा से दो नशा तस्करों को 5 किलो 340 ग्राम चूरापोस्त सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मालक सिंह व गुरविंद्र सिंह निवासी रामपुरा के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान नगर के जींद रोङ़ के नजदीक मौजूद थी कि तभी खुफिया सूचना मिली कि मालक सिंह उर्फ मलिक व गुरविंद्र सिंह उर्फ जैंटी जो चूरापोस्त बेचने का धंधा करते हैं और आज भी अपने मकान के बाहर चूरापोस्त बेच रहे हैं।
सीआईए टीम ने खुफिया सूचना के बारे में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। मुखबिर की बताई जगह पर टीम ने रेड की तो वहां से इन आरोपियों को काबू किया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी एसडीओ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सफीदों दिनेश कुमार को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपियों व उनके मकान की तलाशी ली तो उनके कब्जे से अलग-अलग 5 किलो 340 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है