abslm 15/11/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों,नगर की नहर पटरी स्थित स्थित गुरूद्वारा में बाबा दीप सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर कई राज्यों से सिख संगत इक_ा हुई और बाबा दीप सिंह को नमन किया। वहीं रागी-टाढ़ी जत्थों ने यहां पर पहुंचकर बाबा दीप सिंह के बलिदान गाथा का वर्णन किया। इस समागम की अध्यक्षता बाबा बूढ़ा दल के मुखिया एवं जत्थेदार 96वें करोड़ी बाबा बलबीर सिंह ने की। अपने-अपने संबोधन में सिख जत्थेदारों ने कहा कि बाबा दीप सिंह मुगलों की 20000 फौज के साथ लड़े थे।
फोटो कैप्शन 4.: समागम में जुटी सिख संगत।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है