AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बी एल ओ की लापरवाही से मतदाता सूची में कटे नाम उपजिलाधिकारी के हस्ताछेप के बाद जुड़े ।

 

A B S L M  न्यूज़14/11/2022 अवधेश शिवहरे ब्यूरो चीफ चित्रकूट मंडल

अतर्रा (बाँदा)  सोमवार को नगर निकाय के मतदाता सूची में कई मदाताओ के नाम बिना किसी पूर्व सूचना दिए  लापरवाही पूर्वक काट  दिए गए। जिसकी जानकारी होने पर इसकी सूचना उपजिलाधिकारी अतर्रा को दी। तो उनके द्वारा सम्मान्धित मतदाता का नाम जाँच कर पूनः मतदाता सूची में अंकित करने के सख्त आदेश देते हुए सम्माधित बी एल ओ को भविष्य में दुबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी गयी ।

संवाद सहयोगी दिनेश कुमार गुप्ता जनर्लिस्ट A B S L M न्यूज़ दिल्ली

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है