abslm 18/11/2022 तुषार जैन मुंबई
हुबली श्री राज राजेंद्र सूरी जैन ट्रस्ट एवं गुरुदेव युवक मंडल के तत्त्वधान मे आयोजित ढंढार दियावट हवेली जैन संघ का 10 वा दिवाली स्नेहमिलन शहर के पार्श्व पद्मालयंम तीर्थ मे उत्साह हर्षोउल्लास से मनाया गया!
आयोजित समारोह की सुरुवात गुरुदेव महिला मंडल की सदस्यों ने नवकार महामंत्र से की वही समाज के वडील बाबूलाल मांडोत, भवरलाल जैन,अचलचंद मांडोत,शेषमलजी जैन,छगनराज छत्रग़ोता,इंद्रमल कंकरिया,लुकचंदजी भंडारी, लीलचंदजी मंडल के सदस्य यस्पाल काकरिया,संजय सेठ,निलेश जैन ने दीप प्रज्ज्वलित किया!
स्नेहमिलन मे मनोरंजन के लिए बच्चो एवं महिलाओ के लिए कई खेल स्प्रधाओ का आयोजन किया गया एवं वडिलो के लिए धार्मिक प्रसनवली रखी गयी! जिसमे विजेताओं को पुरस्कार दिया गया
साथ ही इस अवसर पर दसवी एवं बारहवी मे अव्वल् रहे संघ के विधार्थीयो एवं तपस्वीयो का बहुमान किया गया! वही कार्यकर्म मे वडिल सभा मे संघ के आगामी कार्यकर्मो पर चर्चा की गयी! स्नेहमिलन मे लकी ड्रॉ के लाभार्थी शा कांतिलालजी यतींद्रा की और से बम्पर विजेता को टी वी भेट दिया गया! इस अवसर पर मंच संचालन यश मांडोत ने किया,मुकेश जैन एवं ललित मांडोत सभी का आभार व्यक्त किया!इस अवसर पर योगेश जैन आकाश जैन,सेलेश जैन परविंन तातेड,सुरेश कटारिया,हीराचंद फोलामुथा,विक्रम मांडोत,सुभाष मूथा रिकेश जैन आदि उपस्तिथ थे! उपरोक्त जानकारी संजय सेठ ने दी!
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है