AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

युवाओं ने खिवसरा की नियुक्ति पर खुशी जाहिर

abslm 15/11/2022 

अखिल भारतीय युवा कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग दिल्ली चेयरमैन डा.अनिल मीना ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी,भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी.वी.व युवा कांग्रेस गणेश गोगरा की अनुसंशा में प्रेस रिलीज जारी कर एडवोकेट सतीश खिवसरा को राजस्थान युवा कांग्रेस आर.टी.आई विभाग राजस्थान प्रदेश कार्डिनेटर नियुक्त किया है,गौरतलब रहे की नियुक्ति से पूर्व खिवसरा द्वारा वर्षों से पार्टी हित, समाजसेवा रक्तदान, जल व पर्यावरण के क्षेत्र में किए कार्य सहित सूचना का अधिकार क्षेत्र में जनहित के निस्वार्थ कार्यों को प्राथमिकता देते हुए,धरातल पर संघर्षील कार्य करने पर उन्हें यह नियुक्ति प्रदान की गई है, इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता घमडाराम प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, ओमप्रकाश परिहार,जगदीश राजपुरोहित,पार्षद लालाराम माली,रमेश जैन,बाबूलाल नामा,गौतम शर्मा,घेवरचन्द सुथार,राणाराम जीनगर, घेवरचंद माली,मांगीलाल माली, खुसाल भील, अन्ना बाबा सहित युवाओं ने खिवसरा की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की, खिवसरा को साफा एवम माला पहनाकर मुंह मीठा करवाया व नई जिम्मेदारी पर बधाई दी सभी युवाओं ने  एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है