abslm30/11/2022 laxman singh
मंगलवार 29 नवंबर 2022 की सुबह खुले आसमान के नीचे कला प्रतियोगिता में बाल कलाकारों ने(IMAGINATION OR VISUALIZATION) का प्रदर्शन किया इस (ART COMPETITION) के मुख्य जज रघुवीर शाह सर जो रघुवंशम स्कूल ओफ मार्डन आर्ट के ( DIRECTOR) ( NID , NIFT और TIMES OF INDIA NIE, JIMS, VIPS GIBBS , ARSD और कई अन्य आर्ट और डिजाइनिंग कालेज और स्कूल की ज्यूरी है। कहा इन (ART COMPETITION) से बच्चों की( IMAGINATION) और VISUALIZATION बेहतर होती है। जो की अब (ONLINE) से स्थगित हो गई है। बच्चे सोचना नहीं चाहते। क्योंकि उनको सारी (INFORMATION GOOGLE) पर मिल जाती है। हमें अपने बच्चों की (IMAGINATION OR VISUALIZATION) की (POWER) को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है