ABSLM 17/11/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, सदर सफीदों थाने में आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब से सम्बंधित कुल 68 मुकदमों में बरामद की गई अंग्रेजी, देशी, नाजायज शराब, लाहन और बीयर को नष्ट किया गया। थाना सदर सफीदों प्रभारी राजेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह नष्ट की गई शराब आबकारी एक्ट के तहत पकड़ी गई थी। आबकारी एक्ट के तहत कुल 68 मुकदमों में अवैध शराब को थाने के मालखाने में जब्त कर रखा गया था।
जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए है। जो शराब पुलिस पकड़ती है उसे आबकारी एक्ट के तहत दर्ज कर थाने के मालखाने में जमा कर दी जाती है। सफीदों थाने में अवैध शराब के 68 मुकदमों में पकड़ी गई शराब को थाना के मालखाने में रखा गया था जो काफी समय से शराब के रखे रहने से मालखाने में बदबू व बीमारी फैलने का अंदेशा था जिस कारण अदालत जेएमआईसी सफीदो ज्योति संधू के आदेशों पर ड्यूटी मैजिस्टे्रट की मौजूदगी में पुरानी शराब को गटर में बहा दिया गया। इसमे 762 बोतल ठेका शराब देशी, 4 बोतल अंग्रेजी, 24 बोतल बीयर, 175 बोतल शराब नाजायज और 3642 लीटर लाहण शामिल हैं।
फोटो कैप्शन 3.: शराब को नष्ट करते हुए पुलिस कर्मचारी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है