abslm 27/11/2022 एस• के• मित्तल
छीना झपटी के दौरान व्यापारी ने बैग को छुड़वाने की कोशिश की लेकिन बैग की तनी टूट गई और लुटेरे युवक उसको छीनकर फरार होने में कामयाब हो गए। व्यापारी ने पकड़ो-पकड़ो का शोर मचाया लेकिन तब तक युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो चुके थे। इस घटनाक्रम में व्यापारी को कितना नुकसान पहुंचा है यह अभी कलियर नहीं आया है लेकिन इतना जरूर है कि उस बैग में काफी रुपए व दुकान का वही खाता था। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारी से सारे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की।
पुलिस ने तत्काल चारों ओर वीटी करवाकर इलाके की नाकेबंदी करवा दी। वहीं पुलिस ने दुकान के आसपास व गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया उन्हें इस घटनाक्रम की सूचना मिली थी। सूचना पाकर उन्होंने मौके पर पहुंचे। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। व्यापारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है