abslm 20/11/2022 मयूर परमार
करगीरोड़ कोटा– कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमरिया, झिंगटपुर तथा मझगांव के नाराज किसानों ने लम्बे समय से धान खरीदी केन्द्र की मांग को लेकर आज दिन रविवार को सेमरिया के क्रिकेट मैदान में आमसभा का आयोजन किया तथा एक सप्ताह के अंदर धान उपार्जन केन्द्र नहीं खुलने पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी,
कोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने बैठक में पहुंचकर किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि छतीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार किसानों के हित मे सकारात्मक काम कर रही है और भविष्य मे भी ये होता रहेगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीक्षित ने किसानों की मांग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की, तथा किसानों से कहा कि आपके ग्राम पंचायत में तत्कालीन वैकल्पिक व्यवस्था के रूप मे धान खरीदी किया जायेगा तथा भविष्य में जल्द ही नया धान खरीदी केन्द्र खुलवाने का आश्वासन दिया,
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की किसानों को समझाइश के बाद एवं कोटा मण्डी अध्यक्ष के भी कहने पर उपस्थित किसानों एवं सरपंचो ने एक हफ्ते का समय निर्धारित करते हुए इंतजार करने का निर्णय लिया और कहा कि एक हफ्ते के बाद भी अगर धान खरीदी केंद्र सेमरिया मे नहीं खोला गया तो बेलगहना कोटा मार्ग का चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक मे सेमरिया के किसान जगदेव बर्मन ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले कई वर्षो से आश्वासन दिया जा रहा है पर केंद्र नहीं खोला जा रहा जिसके कारण किसानों को 15 किलोमीटर दूर बेलगहना धान बेचने जाना पड़ता है जो अत्यंत असुविधाजनक होता है। बैठक में उपस्थित सभी किसानों ने एक स्वर मे अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग करते हुए कोटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आदित्य दीक्षित को ज्ञापन सौंपा।
किसानों द्वारा आयोजित आमसभा में कोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कोटा मण्डी अध्यक्ष श्री शुक्ला भी उपस्थित रहे,
बैठक मे जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संतोष बघेल, धर्मेन्द्र देवांगन,प्रदीप गुप्ता,सेमरिया सरपंच, मँझगांव सरपंच, किसान नेता जगदेव बर्मन, पूर्व जनपद सदस्य यशवंत पंदराम, मेलाऊ राम, सनत मधुकर, सुखराम पात्रे, चंद्रशेखर जायसवाल, राजेंद्र ध्रुव, केशव उइके, शिवनारायण, सहित काफ़ी संख्या मे किसान उपस्थित रहे।।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है