AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जैन समाज के परिचय सम्मेलन में दुनिया भर से युवाओं ने भेजे रिश्ते

 

 निशंक जैन
भोपाल,28 नवंबर( abslm  ) राजधानी में आगामी तीन और चार दिसंबर को आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिचय सम्मेलन में इस बार दुनिया भर के युवाओं ने रिकार्डतोड़ भागीदारी दर्ज कराई है। अब तक विदेशों से आईं सर्वाधिक प्रविष्टियों से एक बार फिर साफ हो गया है कि दुनिया भर में फैले युवा चाहे कितनी भी ऊंचाईयां क्यों न छू लें लेकिन वे जीवनसाथी के रूप में अपनी मिट्टी से जुड़े युवाओं को ही पसंद करते हैं। लगभग 27 सालों से परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रहे समाजसेवियों की टीम ने इस बार कई तकनीकी सुधारों के साथ ये आयोजन किया है। इसमें पूरी पारदर्शिता के साथ युवाओं और उनके रिश्तेदारों की जानकारियां पुस्तिका में प्रकाशित की जा रहीं हैं। यही जानकारियां आयोजन के साथ आनलाईन वेवसाईट पर भी उपलब्ध होंगी जिनमें मात्र छह सौ रुपए में युवाओं को अपने व्यवसाय और उम्र के अनुसार जीवनसाथी का चुनाव करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष प्रोफेसर एन.सी.जैन ने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। युवाओं से जुड़ी जानकारियां पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर दी गईं हैं। आयोजन स्थल श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, स्मार्ट सिटी, टिन शेड तात्याटोपे नगर भोपाल पहुंचने वाले युवाओं को ये पत्रिका उपलब्ध कराई जाएगी। यहां आने वाले युवा अपने माता पिता और रिश्तेदारों के साथ भावी जीवनसाथी से रूबरू हो सकेंगे और उनके रिश्तेदारों से भी मुलाकात कर सकेंगे। सम्मेलन की आयोजन समिति का प्रयास है कि जैन युवाओं को समाज के भीतर ही ऐसे रिश्ते उपलब्ध हों जिन्हें अपना जीवनसाथी बनाकर वे सामाजिक विकास के अनुष्ठान सफलता पूर्वक पूरे कर सकें। दिगंबर जैन समाज की कई परंपराएं तपस्या और साधना से जुड़ी होती है। जैन साधुओं की चर्या और सेवा से कदमताल करने वाले युवाओं के लिए अनुकूल जीवनसाथी का चुनाव बहुत कठिन होता है। इसे देखते हुए परिचय सम्मेलन को पूरी गंभीरता के साथ संचालित किया जा रहा है। देश और समाज के कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ करने वाले जिम्मेदार नागरिकों की पीढ़ी तैयार करने में समिति के सदस्यों ने प्राण प्रण
से अपना योगदान दिया है।
महामंत्री राकेश लहरी ने बताया कि युवाओं की अभिरुचियों को देखते हुए इस बार मिलान पत्रिका में प्रकाशित जानकारियों को व्यवसाय के अनुसार छांटा गया है। पत्रिका में विदेश से आने वाले युवाओं और दिव्यांग व विधवा विधुर युवाओं के लिए भी उपयोगी रिश्ते उपलब्ध रहेंगे। त्रुटिरहित पत्रिका के प्रकाशन के लिए आयोजन समिति की टीम लंबे समय से कार्य करती रही है। जैन युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने भी आयोजन में सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई है। समिति का प्रयास है कि युवाओं को कम दामों पर खुद का प्रस्तुतिकरण करने की सुविधा दिलाई जाए। आयोजन स्थल तक आने वाले युवाओं और उनके रिश्तेदारों के लिए उचित मूल्य पर भोजन और नाश्ते की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
मुख्य संयोजक अनिल जैन ने बताया कि युवा अपना जीवनसाथी आसानी से तलाश सकें इसके लिए आयोजन स्थल पर विशाल मंच बनाया जा रहा है। टीवी स्क्रीन पर युवाओं की जानकारियां और उनके विचारों की जीवंत प्रस्तुतियां की जाएंगी। जो युवाजन अपने व्यक्तित्व को अभिव्यक्त करने के लिए सांस्कृतिक संवाद करना चाहें उन्हें भी जरूरत के मुताबिक वक्त दिया जाएगा। समिति का प्रयास होगा कि आयोजन में जो भी युवा अपनी भागीदारी करें उनके परिचितों और रिश्तेदारों के बारे में भी जानकारी मिल सके। रिश्ते असली हों, उनमें कोई झूठी जानकारियां न हों। स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी प्रमाणिक हों ताकि युवाओं को भविष्य में आने वाली कठिनाईयों से बचाया जा सके।
महामंत्री जिनेन्द्र जैन ने बताया कि युवाओं को अपने अनुकूल रिश्ता चुनने के लिए आयोजन स्थल पर कुंडली मिलान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आयोजन स्थल पर कंप्यूटर पर कुंडली मिलान की सुविधा भी उपलब्ध होगी ताकि युवाओं को उनके स्वभाव के अनुकूल जीवनसाथी मिल सके। आयोजन स्थल पर कुंडली मिलान करने,कुंडली बनवाने और प्रिंटकराने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
कोषाध्यक्ष डॉ.विजय जैन ने बताया कि जिस तरह के युवाओं ने आयोजन में अपनी प्रविष्टियां भेजी हैं उनसे पता चलता है कि वे देश के मौजूदा माहौल से प्रेरित हैं और पूरी गंभीरता के साथ अपना जीवनसाथी तलाशने के लिए तैयार हैं। जैन समाज वैसे भी उच्च साक्षर है और इसके युवा आगे बढ़कर अपनी जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं। उनका प्रयास है कि वे जिस तेजी से विकास पथ पर चल रहे हैं उनका जीवनसाथी भी उनके साथ कदमताल कर सकने वाला हो। समिति का प्रयास है कि सम्मेलन स्थल पर युवाओं का मेला लगे जिसमें वे अपने परिचय का दायरा बढ़ा सकें। हमारा प्रयास विवाह कराने मात्र का नहीं है। परिचय के बाद युवा चाहें तो यहां भी विवाह कर सकते हैं और चाहें तो पूरी छानबीन के बाद किसी स्थान पर विवाह बंधन स्वीकार करें। हम उन्हें पूरा मार्गदर्शन उपलब्ध कराएंगे।
श्री निशंक जैन ने बताया कि सम्मेलन की समस्त जानकारियां वेवसाईट www.djpsbhopal.com पर उपलब्ध रहेंगी। फेसबुक (https://www.facebook.com/profile.php?id=100086714492304)पेज पर पूरा आयोजन लाईव देखा जा सकेगा। यू ट्यूब पर आयोजन की सभी गतिविधियां पूरी दुनिया में देखी जा सकेंगी। आयोजन संपन्न होने के बाद युवाओं की जानकारियां वेवसाईट पर लाईव देखी जा सकेंगी।युवाओं की जरूरतों के आधार पर और भी कई सुधार किए जाएंगे।
आयोजन समिति की बैठक में महामंत्री चक्रेश शास्त्री, प्रधान संपादक मुकेश चौधरी, कमल टड़ैया,राजेन्द्र जैन, विकास गोधा, विनोद जैन, विजय जैन, विकास जैन, प्रसन्न जैन, अमन जैन काला, निशंक जैन, समेत कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है