ABSLM 22/11/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के हारट्रोन कम्प्यूटर सैंटर पर उपमंडल के गांव बुढ़ाखेड़ा की नवनिर्वाचित सरपंच कविता कश्यप का जोरदार अभिनंदन किया। इस अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता सैंटर के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने की। इस मौके पर सैंटर के अध्यक्ष सुरेश शर्मा व अन्य अध्यापकों ने कविता शर्मा का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। बता दें कि सरपंच कविता कश्यप ने इस सैंटर से कम्प्यूटर की शिक्षा ग्रहण की थी।
जीत के उपरांत कविता कश्यप सैंटर पर पहुंची तो वहां पर सभी में भारी खुशी का माहौल था। अपने संबोधन में सैंटर अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने सरपंच कविता कश्यप को जीत की बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। सुरेश शर्मा ने सरपंच कविता कश्यप को कहा कि वह ग्रामीणों को किए गए अपने हर वायदें पर खरा उतरे तथा गांव का चहुंमुखी विकास करें। वहीं सरपंच कविता कश्यप ने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ गांव ने उसे सरपंच बनाया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। ग्राम सभी के साथ-साथ गांव के मौजिज लोगों से सलाह-मशविरा करके बुढ़ाखेड़ा गांव को उन्नत व प्रतिशील गांव बनाने का भरकम प्रयास करूंगी।
फोटो कैप्शन 2.: सरपंच कविता कश्यप का अभिनंदन करते हुए सैंटर अध्यक्ष सुरेश शर्मा व अन्य।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है