ABSLM 5/12/2022 निशंक जैन
भोपाल,04 दिसंबर राजधानी में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिचय सम्मेलन 2022 आज उत्साह और उमंग के बीच संपन्न हो गया। युवक और युवतियों के बायोडाटा से भरी पत्रिका चयन 2022 लेकर सभी आगंतुक अपने अभिभावकों के साथ वापस अपने गृहनगर लौट गए। एक साथ ढेर सारे रिश्ते मिलने से उत्साहित अभिभावक अब फोन संपर्क और प्रत्यक्ष मुलाकातों के माध्यम से अपने बच्चों के लिए जीवनसाथी की तलाश में जुट गए हैं। आज के आयोजन में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे उन्होंने परिचय की इस श्रंखला से खुद को जोड़ा और युवाओं को अपना नया जीवन प्रारंभ करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
श्री विश्वास सारंग ने कहा कि पिछले 27 सालों से जारी परिचय सम्मेलन अब जिस नए रूप में सामने आया है उससे समाज को कई तकनीकी सुविधाएं मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो.डॉ.एन.सी.जैन और उनकी समिति ने पूरी विश्वसनीयता के साथ कार्य किया है। उन्होंने न तो कोई जानकारी छुपाई और न ही कोई गुमराह करने वाली नीति अपनाई। नई पीढ़ी को जब अपना जीवनसाथी तलाशना होता है तो उनके सामने चयन की समस्या आ जाती है। उन्हें अनुभव नहीं होता इसलिए वे एक ऐसे चौराहे पर स्वयं को खड़ा पाते हैं जहां उन्हें मार्गदर्शक की जरूरत होती है। आयोजकों ने जिस भरोसेमंद तरीके से रिश्ते जुटाए उससे युवाओं को अपना जीवनसाथी तलाशने में सहूलियत हुई है। ये रिश्ते परिचितों और जानकारों के माध्यम से आए हैं जिनमें कई स्तरों पर छानबीन की गई है। सम्मेलन से जुड़े क्षेत्रीय सहयोगियों ने सम्मेलन की विश्वसनीयता स्थापित करने का जो कार्य किया है वो सराहनीय है। श्री सारंग के साथ क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आरती भी मौजूद थीं।
सम्मेलन के सफलता पूर्वक संपन्न होने की खुशी में आज आयोजकों चयन पत्रिका 2022 को प्रविष्टियां भेजने वाले युवक युवतियों तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान शुरु कर दिया है। महामंत्री श्री राकेश लहरी ने बताया कि हम सभी युवाओं के लिए चयन पत्रिका पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय संयोजकों का सहयोग ले रहे हैं। जिन दूरदराज के इलाकों में पत्रिका देर से पहुंचती हैं वहां हमने विशेष डाक सेवा का सहारा लिया है। सभी युवक युवतियों के लिए आनलाईन सुविधा भी प्रदान की जा रही है जिससे वे अपने अनुकूल जीवनसाथी आसानी से तलाश सकेंगे।
परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो.डॉ.एन.सी.जैन ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है