AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हरीश शर्मा बने लैय्या बिरादरी के प्रधान

 ABSLM 5/12/2022  एस• के• मित्तल 

सफीदों, लैय्या बिरादरी की एक बैठक नगर की लैय्या धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में बिरादरी के प्रमुख लोग शामिल हुए। इस बैठक में समाज की नई कार्यकारिणी के गठन पर विचार-विमर्श किया गया। काफी विचार-विमर्श के उपरांत समाजसेवी हरीश शर्मा को बिरादरी का प्रधान चुना गया। बैठक में उपस्थित मौजिज लोगों ने नवनियुक्त प्रधान हरीश शर्मा का फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया।

अपने संबोधन में हरीश शर्मा ने कहा कि समाज ने उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसके ऊपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर वेद प्रकाश नंदवानी, किशन लाल खुंगर, राजेंद्र निक्का, कालू नंदवानी, जगदीश मदान, गोबिंद माटा, पुरुषोत्तम शर्मा, दीपक नंदवानी, यशपाल ढुढेजा, सतीश गेरा, पिशोरी लाल, धर्मपाल बजाज, टेकचंद शर्मा, भारत शर्मा, डॉक्टर सुभाष थरेजा, नरेंद्र नारंग, निखिल अरोड़ा विशेष रूप से मौजूद थे। बता दें की हरीश शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद में सक्रिय रहे है। वर्तमान में वे सफीदों भाजपा मंडलाध्यक्ष के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं।
 
फोटो कैप्शन 7.: हरीश शर्मा का अभिनंदन करते हुए समाज के लोग।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है