ABSLM 6/12/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों, हरियाणा बिजली पैंशनर्ज एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियन्ता को सौंपा। ज्ञापन देने की अगुवाई प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने की। ज्ञापन में पैंशनरों ने कहा कि सफीदों डिवीजन में पेंशनरों के कार्य काफी लंबे समय से लंबित पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पैंशनरों को उनकी पैंशन देरी से मिल रही है और ऐरियर भी अभी तक नहीं दिया गया है। वहीं कई पैंशनर अस्पतालों में उपचाराधीन हैं उनके बिलों के चेक नहीं कटे है, जिसके कारण उनका इलाज प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा पैंशनरों के अनेक मामले लंबित पड़े हैं जिसके कारण पैंशनरों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कार्यकारी अभियंता को चेतावनी दी कि वे पैंशनरों के लंबित मांगों को 12 दिसंबर तक निपटाए अन्यथा 14 दिसंबर को वे उनके कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है