ABSLM 18/1/2023 न्यूज़ संबाद दाता तहसील कुरवाई जिला विदिशा मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की तहसील कुरवाई के विभिन्न ग्रामों में तीन दिन से लगातार तुषार पाला पड़ जाने से किसानों की रबी सीजन की फसलों को हुआ भारी नुकसान व भारी क्षति पहुची है जिसमे पीड़ित पटवारी राजस्व हल्का ग्राम,झगरिया,सलेतरा,पैराखेड़ी, रेहकला, खिरिया, काकर, आदि ग्रामों में किसानों की चना मसूर धना सरसों मटर आदि फसलों पर प्रकृति की मार पड़ जाने से किसानों की फसले फूल एवं पल पठ पर थी इन फसलों पर भारी नुकसान हुआ है जिससे ग्रामों के किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर माननीय एसडीएम
अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन के माध्यम से ज्ञापन सोपा जिसमें किसानों ने अपनी फसलों का शीघ्र सर्वे व जांच पटवारी के द्वारा करवा कर किसानों को उचित राहत राशि व बीमा कंपनी को भी सूचित कर के बीमा का भी लाभ मिलना चाहिए किसानों के लिये।
किसानों के द्वारा ऐसा बोला व बताया गया कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो अभी हम लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम पर ज्ञापन दिया है फिर हम लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर माननीय राजपाल जी महोदय माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय के नाम से ज्ञापन देंगे यही हमारी मांग है किसानों को माननीय एसडीएम अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा किसानों की शीघ्र जांच करवा कर उन्हें समय सीमा पर राहत राशि व बीमा की राशि का भी लाभ मिल सके।
विभिन्न ग्रामों से उपिस्थित कृषक गण , विनय सिंह लोधी जनपद सदस्य वार्ड 04,खिरिया,विजय सिंह लोधी सलेतरा,शिवराज सिंह झगरिया,प्रीतम,रविशंकर,विक्रमसिंह,व रानू आदि कृषको ने उपिस्थित होकर ज्ञापन सोपा।
(4642 24)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है