abslm 21/1/2023
मकराना शहर में मंगलाना रोड स्थित सरगम सिनेमा हॉल में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के 500 बच्चो ने जादूगर शाका के जादुई शो का लुफ्त उठाया। प्रधानाचार्या किस्मत राठौड़ और अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य कृष्णा दाधीच ने बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ मनोरंजन हेतु जादुई शो दिखाया गया जिसका बच्चो ने भरपूर आनंद लिया ।
जादूगर शाका ने अनेकों जादू दिखा कर बच्चो को प्रेरणादायक उदाहरण देकर प्रेरित किया । जादूगर ने ड्रैगन शो, लड़की को हवा में उड़ाना, लड़की को गायब करना , वाटर ऑफ़ इण्डिया सहित अनेकों करतब दिखाएं।
इस शो में विद्यालय के 50 अध्यापकों एवम अध्यापिकाओं ने बच्चों के साथ इस जादुई शो को देखा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है