AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बेल्हा अचलपुर के डा. सुभाष श्रीवास्तव को श्री जय शंकर प्रसाद साहित्य सम्मान मिला

 abslm 20/1/2023

===================


प्रतापगढ़ । पत्रकार , साहित्यकार और कलाकार सुभाष श्रीवास्तव    को  'श्री जय शंकर प्रसाद ' साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया । 


यह सम्मान इंकलाब पब्लिकेशन हिंदी काव्य मुंबई द्वारा वर्तमान राष्ट्रपति मा० द्रौपदी मुर्मु साझा काव्य संकलन में प्रकाशित सभी साहित्यकारों को उनकी उत्कृष्ट रचना धर्मिता के लिए प्रदान किया गया । इसी क्रम में बेल्हा प्रतापगढ़ के अचलपुर निवासी डा. सुभाष श्रीवास्तव को भी श्री जय शंकर प्रसाद साहित्य सम्मान दिया गया है । 

यह जानकारी सुभाष श्रीवास्तव ने एक भेंट में बताया ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है