AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राजमिस्त्रियों का किया गया अभिनंदन

abslm  21/1/2023 एस• के• मित्तल     

सफीदों,नगर के लक्ष्मी पैलेस में बांगुर सीमेंट के तत्वावधान में राजमिस्त्रियों का सम्मान दिवस मनाया गया। इस मौके पर कंपनी की ओर से रिजनल हैड मार्किटिंग अमन शर्मा, टैक्रीकल विभाग से राजेश कुमार व मनदीप सिंह, जिला इंचार्ज धर्मेंद्र सैनी व डिस्ट्रीब्यूटर सोनू जैन, सचिन गर्ग व धीर शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अभिनंदन समारोह में करीब 300 राजमिस्त्रियों व ठेकदारों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मिस्त्रियों का उपहार देकर अभिनंदन किया गया तथा कंपनी की विभिन्न स्कीमों की विस्तार से जानकारी दी गई। अपने संबोधन में रिजनल हैड मार्किटिंग अमन शर्मा ने कहा कि समाज में राजमिस्त्रियों का अहम योगदान है। जहां पर हम रह रहे हैं या कार्य कर रहे हैं उस सबके निर्माण में राजमिस्त्रियों की अहम भूमिका है। राजमिस्त्रियों के बिना किसी भवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है।

 
फोटो कैप्शन 3.: समारोह में मौजूद अतिथिगण। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है