AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गांव भिडताना में सरपंच व पंच पदों को लेकर आम चुनाव 13 अगस्त को नामांकन पत्र 28 जुलाई से 3 अगस्त तक होंगे दाखिल: एसडीएम

 ABSLM  22/7/2023 एस• के• मित्तल   

सफीदों,एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि सफीदों उपमण्डल के गांव भिडताना में पंच व सरपंच का आम चुनाव के लिए शैड्यूल राज्य चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है। इन पदों को लेकर चुनाव 13 अगस्त को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी शैड्यूल अनुसार नामांकन पत्र 28 जुलाई से 3 अगस्त तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। आगामी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची चिपकाई जाएगी और उम्मीदवारों द्वारा शपथ पत्र या घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 4 अगस्त को सुबह 10 बजे से होगी। उम्मीदवार द्वारा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 5 अगस्त दोपहर 3 बजे तक रहेगी। उसी दिन सांय 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और सूचि चस्पा की जाएगी। वोटों की गिनती मतदान खत्म होने के तुरंत बाद की जाएगी और पुनर्मतदान की स्थिति में आयोग वोटों की गिनती की तारीख और समय में बदलाव कर सकता है।


फोटो कैप्शन 22एसएफडीएम3.: एसडीएम सत्यवान सिंह मान।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है