abslm 21/7/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों,जिला रोजगार अधिकारी डा. रितू चहल ने बताया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 24 व 25 जुलाई को सफीदों में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में रोजगार मेला/प्लेसमैन्ट ड्राईव का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से लगने वाले इस मेले में एसआईएस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के नियोजकों द्वारा जिला के इच्छुक बेरोजगार युवाओं को सिक्योरिटी सुपरवाईजर व सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। नियुक्ति की सम्पूर्ण प्रक्रिया नि:शुल्क रहेगी। सभी प्रार्थी अपने साथ रोजगार पंजीकरण कार्ड एवं अन्य योग्यता सम्बन्धित कागजात लाना सुनिश्चित करें। उपमंडल सफीदों के सहायक रोजगार अधिकारी मनोज कुमार ने क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मेले में भाग लेने का आह्वान करते हुए बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले प्रार्थी की शैक्षिणक योग्यता कम से कम दसवीं पास, आयु 21-37 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी., छाती 80-85 सें.मी. व वजन 56- 90 किलोग्राम होना चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है