AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पिल्लूखेड़ा जनसभा में कटी 6 लोगों की जेब एक आरोपी पकड़ा, की जा रही पूछताछ

abslm  17/7/2023 एस• के• मित्तल 

सफीदों, रविवार को सफीदों के पिल्लूखेड़ा कस्बे की अनाज मंडी में आयोजित पूर्व विधायक जसबीर देशवाल की सभा में गए 6 लोगों की जेब किसी अज्ञात व्यक्ति ने काट ली। इस संदर्भ में डिडवाड़ा गांव के गुलाब ने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। इस आशय की शिकायत में उसने कहा है कि वह रविवार 16 जुलाई को पूर्व विधायक जसबीर देशवाल की रैली में पिल्लूखेड़ा मंडी में गया था जहां भीड़ अच्छी थी। वहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से 10 हजार रुपये की नकदी, हेवी ट्रेफिक लाइसेंस व आधार कार्ड निकाल लिए। उसने शिकायत में लिखा है कि इस रैली में उसकी जानकारी के मुताबिक पांच और लोगों की जेब से नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ है। उसके अनुसार बसीनी के रमेश की जेब से 1600 रुपये की नकदी, हेवी ट्रेफिक लाइसेंस मोटरसाइकिल की आरसी, आधार कार्ड व रिफाइनरी का आई कार्ड, अंटा के कुलबीर की जेब से 2500 रुपये की नकदी, मालसरी खेड़ा के रोहित की जेब से 1500 रुपए की नकदी व अन्य कागजात, डिडवाड़ा के नवीन की जेब से 1100 रुपए की नकदी, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व मलिकपुर के सुभाष की जेब से 800 रुपये की नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, मोटरसाइकिल की आरसी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व परिजनों के चार आधार कार्ड चोरी कर लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाक्स:
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस मामले में पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि जेबतराशी के एक आरोपी धर्मबीर निवासी मुवाना (सोनीपत) को पुलिस ने पकड़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने फिलहाल यह माना है कि उसने केवल एक जिस व्यक्ति की जेब काटी थी पता चलने पर उसने अपने पैसे उससे छीन लिए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है