ABSLM 10/7/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, जसबीर देशवाल युवा क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र देशवाल ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गांव कुरड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक जसबीर देशवाल के 73वें जन्मदिवस के मौके पर हलके के सभी गांवों में 73 हजार पौधें लगाने का संकल्प लिया गया है ताकि सफीदों हलके में हरियाली बनी रहे। उन्होंने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा पहुंचने से पूर्व ही गांवों में विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधों वाली गाड़ी पहुंच जाती है और ग्रामीणों को पौधे वितरित करके व्यापक वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस मौके पर गांव कुरड़ में जितेंद्र देशवाल ने अपने हाथों से पौधारोपण भ्भी किया। जितेन्द्र देशवाल ने कहा कि यात्रा का मकसद राजनीतिक व सामाजिक परिवर्तन के साथ-साथ लोगों को स्वस्थ पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमारे छोटे से प्रयास से क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा पाएंगे। आज पूरा विश्व प्रदूषण से पीड़ित है। प्रदूषण से बचाव सिर्फ वृक्ष लगाकर ही किया जा सकता है। मानव ने प्रगति की किन्तु जंगलों को काटकर शहरीकरण ने आज ग्लोबल वार्मिंग जैसे संकट को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि जसबीर देशवाल युवा क्लब का हर सदस्य अपने जन्मदिन पर अपनी आयु की संख्या के बराबर पौधारोपण कर अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करता है।
हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में पेड़ों को देवतुल्य माना गया है। सावन माह में पौधे लगाना शुभ माना जाता है। पेड़ लगाने का मतलब धरती माता का श्रंगार करना है। यात्रा के दौरान जितेन्द्र देशवाल ने सिंहपुरा गांव में स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा में माथा टेककर लोगों की बेहतर सेहत और सुख शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि गुरूनानक देव जी के विचारों से प्रेरित होकर ही जन कल्याण की भावना से आगे बढ़कर जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहा हूं। जन आशीर्वाद यात्रा चौथे दिन गांव रत्ताखेड़ा, सिंघपुरा, बहादुरपुर, खरकड़ा, कुरड़, कारखाना, रोझला, मलार, होशियारपुरा, कलावती, बुटानी, रामनगर व हाट से होकर गुजरी।
फोटो कैप्शन 10एसएफडीएम3.: जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पौधारोपण करते हुुए जितेन्द्र देशवाल।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है