abslm 19/7/2023एस• के• मित्तल
सफीदों,बारिश के बाद खेतों में जलभराव होने पर उसका जायजा लेने के लिए एसडीएम सत्यवान सिंह मान बुधवार को गांव सहारनपुर से निमनाबाद मार्ग पर पहुंचे। यहां पर किसानों ने ऐतराज जताया कि क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण खेतों के अलावा अन्य जगहों पर बारिश का पानी भर गया है। खेतों में अधिक पानी भरा होने से किसानों की फसल खराब होने की कगार पर है। जिस पर एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतने के आदेश दिए। एसडीएम ने कैथल से सिंचाई विभाग के एसडीओ व जेई को निर्देश दिए कि किसानों की बारिश के पानी से फसल खराब नहीं होनी चाहिए।
अधिकारी अपनी-अपनी टीम को साथ लेकर जलभराव वाले गांवों का दौरा करें और पानी की निकासी के जल्द से जल्द उचित प्रबंध करें। खेतों व गांवों में भरे हुए पानी को निकालने के लिए पंपसैट व मोटर लगाकर पानी की निकासी की व्यवस्था करें। उन्होंने किसानों व ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे जल निकासी में विभाग के अधिकारियों का सहयोग करें ताकि समय रहते पानी की निकासी हो सके और फसल बर्बाद नहीं हो।
फोटो कैप्शन 19एसएफडीएम3.: किसानों से जलभराव का जायजा लेते हुए एसडीएम सत्यवान सिंह मान।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है